वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया के आकस्मिक निधन पर प्रदेश के पत्रकारों ने जताया शोक।
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार तथा दैनिक जागरण के स्टेट ब्यूरो चीफ विकास धूलिया का आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन पर प्रदेश भर के पत्रकारों सहित विभिन्न राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके आवास पहुँचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना प्रकट की है।

सीएम ने कहा कि, उनका सरल स्वभाव, निर्भीक लेखन तथा पत्रकारिता में संस्थागत नेतृत्व सदैव स्मरणीय रहेगा। कहा, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

