भिकियासैंण में सस्ता गल्ला विक्रेताओं की बैठक, समस्याओं के निराकरण तक राशन वितरण रोकने का ऐलान।
भिकियासैंण। सहकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की ब्लॉक इकाई भिकियासैंण की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में विक्रेताओं ने लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर नाराजगी जताई। समस्याओं का निदान होने तक राशन वितरण नहीं करने का आह्वान किया। बुधवार को त्रिवेणी हॉल में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा सरकार ने हमेशा से ही सस्ता गल्ला विक्रेताओं की उपेक्षा की जा रही है। अब तक बकाया बिलों का भुगतान नहीं हो सका है। इससे राशन वितरण बंद करने को विक्रेता मजबूर हैं। उन्होंने बैठक में नारेबाजी कर भी विरोध जताया। कोरोना काल, एमडीएम बिलों का भुगतान करने की मांग की। कहा, ईपीओएस मशीन से राशन वितरण तभी संभव होगा जब गोदाम से हर डीलर को तोल कर राशन दिया जाएगा। कहा कि मशीन संचालन के साथ तोलने में दो व्यक्तियों की जरुरत पड़ रही है। विभाग को विक्रेता सहित एक व्यक्ति का अतिरिक्त मानदेय देना चाहिए। यहां अध्यक्ष जय सिंह, गोपाल सिंह, मदन सिंह मेहरा, जीवन सिंह, राम सिंह, गिरीश चंद्र, पंकज नेगी, महेश सिंह, विपिन पांडेय, मनोज, रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल





