वरिष्ठ पत्रकार गुरमीत सिंह को मिला श्री नारद पत्रकार सम्मान।
हल्द्वानी (नैनीताल)। पत्रकारिता के क्षेत्र में चार दशक से अधिक का अनुभव रखने वाले, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकार गुरमीत सिंह को उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता एवं सामाजिक योगदान के लिए प्रतिष्ठित “श्री नारद पत्रकार सम्मान” से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें राजधानी दिल्ली स्थित परिवर्तन योगेश संस्था द्वारा प्रदान किया गया, जो राष्ट्र, संस्कृति एवं समाज के हित में कार्यरत एक प्रतिष्ठित संगठन है। सम्मान समारोह में उन्हें एक प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह और संस्था की ओर से प्रमाण-पत्र भेंट किया गया।
उनका यह सम्मान न केवल उनके लिए गौरव की बात है, बल्कि यह पूरे पत्रकार समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी है। परिवर्तन योगेश संस्था द्वारा दिया गया यह सम्मान ऐसे ही उन पत्रकारों को समर्पित है, जो व्यवस्था को तह तक पहुंचाकर जनहित में सत्य की मशाल जलाए रखते हैं।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल


