ससुराल में हुई जमाई की पिटाई, मुकदमा हुआ दर्ज।
भिकियासैंण। भतरौंजखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंतर्जातीय विवाह को लेकर ससुराल पक्ष के कुछ लोगों द्वारा मुरादाबाद निवासी जमाई की कथित तौर पर पिटाई का मामला सामने आया है। घटना 14 मई की है, लेकिन पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी रवि कुमार (जाटव जाति) ने तहरीर में बताया कि उनकी शादी अक्टूबर 2021 में राजपूत भावना बिष्ट के साथ गाजियाबाद के कविनगर स्थित आर्य समाज मंदिर में दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी। 10 मई को उनकी पत्नी अपने मायके आई थी। 14 मई को रवि भी ससुराल पहुंचे।
आरोप है कि पत्नी की बहन द्वारा पानी पिलाने पर पत्नी की ताई कांती देवी, ताऊ बालम सिंह और चचेरे भाई कपिल ने रवि के साथ मारपीट शुरु कर दी। जूते-चप्पलों से पिटाई के साथ-साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली-गलौज की गई। ससुर और अन्य परिजनों ने बीच-बचाव कर रवि को बचाया और अगले दिन उन्हें गाजियाबाद रवाना कर दिया। 22 दिन बाद रवि द्वारा भतरौंजखान थाने में शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु मांग की गई। पुलिस चौकी प्रभारी भिकियासैंण संजय जोशी ने बताया कि कांती देवी, बालम सिंह और कपिल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल


