ककलासों जीनापानी में भव्य रामलीला का सफल समापन, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले — बचपन की यादें हो गई ताज़ा।
भिकियासैंण। सांस्कृतिक रामलीला कमेटी ककलासों जीनापानी के द्वारा आयोजित की जा रही भगवान श्रीराम की लीला का भव्य और दिव्य मंचन का गत शनिवार को सफल समापन हो गया है, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत रहे और विशिष्ट अतिथि आनन्द सिंह रावत एवं ललित कड़ाकोटी (अध्यक्ष रामनगर डिग्री कॉलेज) व मदन राम आर्या (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी) रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस रामलीला ने मुझे अपने बचपन की याद दिला दी, जब हम लोग छोटे थे तो हम भी अपने मोहनरी गाँव में रामलीला किया करते थे। आज मुझे वो बचपन के सारे दिन स्मृति में याद आ रहे हैं, मैं रामलीला कमेटी का एवं पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि आप सभी के अथक प्रयासों से आज ककलासों जीनापानी मे भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज रहा है और जिन पात्रों ने रामलीला में अभिनय किया उनको भी धन्यवाद करता हूं कि आपने भगवान श्रीराम की लीला में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया और भाई नवीन चन्द्र करगेती को बधाई देता हूं कि आपका सफल संचालन रामलीला को नई ऊंचाईयों तक ले जाएगा और सांस्कृतिक रामलीला कमेटी ककलासों जीनापानी के अध्यक्ष मेरा छोटा भाई हेम चंद्र हर्बोला, उपाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत, सचिव चन्दन सिंह बिष्ट एवं सभी पदाधिकारियों को अनेकों अनेक शुभकामनाएं है कि आपने इस ककलासों क्षेत्र में एक जन जागृति का काम किया है। मैं विशेष उपस्थिति सम्मानित ग्रामवासियों, क्षेत्रवासियों का भी आभारी हूं कि आप सभी ने रामलीला में पधार कर इसे सफल बनाया। मेरी शुभकामनाएं सदैव आप सभी लोगों के साथ है।
विशिष्ट अतिथि आनन्द सिंह रावत ने कहा कि ये रामलीला मंचन इस क्षेत्र ककलासों के लिए एक नई सुबह का शुभारंभ है, ये महायज्ञ अपने आप में एक बहुत बड़ा मानव कल्याण का काम है, जिसे सांस्कृतिक रामलीला कमेटी ककलासों जीनापानी ने किया है। मैं रामलीला कमेटी का ऋणी हूं कि इस क्षेत्र के धार्मिक उत्थान में के लिए आप लोगो के एक मजबूत पहल की है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम आप और हम सभी लोगों का कल्याण करें। वहीं अध्यक्ष हेम चंद्र हर्बोला ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति ने हमें तन-मन-धन से भरपूर सहयोग किया है। मैं उन सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं और अपनी कमेटी का भी धन्यवाद करता हूं कि आप सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया।

उपाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे सांस्कृतिक रामलीला कमेटी ककलासों जीनापानी में सेवा करने का अवसर मिला। मैं सदैव आप सभी का आभारी हूं। सचिव चन्दन सिंह बिष्ट ने बताया कि ये हमारी और आपके बस की बात नहीं है, जब तक भगवान स्वयं नहीं चाहते तब तक कुछ नहीं हो सकता। धन्यवाद परम पिता परमेश्वर का कि इस रामलीला का हमें निमित बनाया। संगठन सचिव प्रकाश सिंह रावत ने कहा कि ये रामलीला हमें सदैव यादगार रहेगी, हम सभी के सहयोग से ये रामलीला सम्पन्न हो पाई हैं। अध्यक्ष रामनगर डिग्री कॉलेज ललित कड़ाकोटी ने कहा कि मै सौभाग्यशाली हूं कि मुझे सांस्कृतिक रामलीला कमेटी ककलासों जीनापानी में आने का अवसर मिला। मैं सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं। रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों में हेम चंद्र हर्बोला, मनोहर सिंह रावत, चन्दन सिंह बिष्ट, उषा देवी, प्रकाश सिंह, रावत नवीन चन्द्र करगेती, कृपाल सिंह रौतेला, हेम चंद्र पांडेय, दया किशन सती आदि भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल


