मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून के निर्देशन में अल्मोड़ा सहित सभी जगहों में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस।
अल्मोड़ा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून के दिशा-निर्देशन में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय तथा मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के सभी उप जिलाधिकारी कार्यालय तहसील कार्यालय खंड विकास अधिकारी कार्यालय तथा कुछ मतदान केंद्रों पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता शपथ भी मतदाताओं को दिलाई गई।

वृक्षारोपण करने वाले मतदाताओं से वृक्षों की रक्षा हेतु शपथ पत्र भी भरवारा गया। यह वृहद वृक्षारोपण एवं मतदाता जागरुकता कार्यक्रम विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से लेकर हरेला पर्व तक संचालित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत जनपद के सभी 920 मतदान केंद्रों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में ईवीएम वेयर हाउस स्यालीधार अल्मोड़ा में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जो वृक्ष हमारे द्वारा लगाए जा रहे हैं उनकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है, जिस प्रकार एक वृक्ष भी हमारे पर्यावरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उसी प्रकार आने वाले निर्वाचन में हमारे द्वारा दिया गया एक मत भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से शुरु होकर हरेला पर्व तक लगातार आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी 920 मतदान केंद्रों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस हेतु उप जिलाधिकारी स्तर पर कार्य योजना तैयार की गई है। उसी के अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर वृक्षारोपण एवं मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया तथा उप जिलाधिकारी संजय कुमार द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

जिलाधिकारी कार्यालय में फलदार वृक्षों का रोपण किया गया तथा वृक्षारोपण करने वाले लोगों से वृक्षों की देखभाल करने का शपथ पत्र भी भराया गया। उपजिलाधिकारी संजय कुमार द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त सभी परगना के उपजिलाधिकारी तथा तहसील कार्यालय में भी बहुत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के साथ मतदाता शपथ का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्राओं द्वारा भी अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम करने के साथ-साथ पर्यावरण जागरुकता रैली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन कार्यालय के सभी कार्मिकों के साथ-साथ जिलाधिकारी कार्यालय के समस्त कार्मिक उप जिलाधिकारी कार्यालय के समस्त कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का समन्वयन जिला सामान्यक विनोद कुमार राठौर द्वारा किया गया।
तहसील रानीखेत में भी किया गया वृक्षारोपण।
रानीखेत। रानीखेत तहसील परिसर में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने वृक्षारोपण किया। यहां जिलाधिकारी ने मतदाता जागरुकता की शपथ भी दिलाई। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

