उत्तराखंड में घास काटते समय महिला की खाई में गिरकर हुई मौत।

देहरादून। उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। उत्तरकाशी जनपद के नौगाँव विकासखंड के तुनालका गाँव में घास काटने गई एक महिला की पहाड़ी से गिरने से मौत हो गई है।

मृतका की पहचान 56 वर्षीय लज्जा देवी के रुप में हुई है। वह शुक्रवार को गाँव के समीप जंगल में घास काटने के लिए गई थी। इस दौरान अचानक ऊपर से बोल्डर और मलबा गिरने लगा, जिसकी चपेट में आकर वह संतुलन खो बैठी और गहरी खाई में जा गिरी।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर महिला का शव खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरु कर दी है। इस हादसे से गांव में शोक की लहर है। प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर बरसात के दौरान भूस्खलन होना संभावित है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!