भतरौंजखान-मोहान मोटर मार्ग के गोदी में हुई कार दुर्घटना, 1 की मौत।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। थाना भतरौंजखान के भतरौंजखान-मोहान मोटर मार्ग पर तल्ला सल्ट के गोदी में आज बुधवार को सुबह साढ़े 5 बजे के आस-पास एक वाहन टाटा संख्या UK19TA2494 दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में लगभग 200 मीटर गिर गया है, जिसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है व चालक गंभीर रुप से घायल हो गया है।
वाहन दिल्ली से देघाट जा रहा था। थाना भतरौंजखान निरीक्षक सुशील कुमार व तहसीलदार सल्ट आबिद अली को जैसे ही दुर्घटना की खबर मिली, पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा खाई से दोनों लोगों को रेस्क्यू से निकाला गया। मृतक मोहित कुमार उम्र 21 वर्ष पुत्र चंदन राम ग्राम तिमली, तहसील स्याल्दे थाना देघाट का निवासी बताया गया है। मोहित के शव को फिलहाल प्राथमिक चिकित्सालय भतरौंजखान में रखा गया है, जो पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा जाएगा। घायल चालक सुरेश राम उम्र 45 वर्ष पुत्र बहादुर राम निवासी J3/22A संगम विहार नई दिल्ली को 108 की मदद से संयुक्त चिकित्सालय रामनगर भेजा गया है, जहां उपचार चल रहा है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल























