निर्वाचन आयुक्त की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राजभवन के बाहर उपवास पर बैठे कांग्रेसी, पुलिस से हुई नोकझोंक।
देहरादून। राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां राजभवन के बाहर धरना दे रहे कांग्रेस नेताओं की आज पुलिस से खासी नोकझोंक हो गई है। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद सभी को पुलिस लाईन ले जाया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने जोरदार नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए।
बता दें कि निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेसी राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि राज्यपाल द्वारा समय नहीं दिए जाने के बाद कांग्रेसी धरने पर बैठ गए, जिसके बाद कांग्रेसियों की पुलिस से नोकझोंक हो गई, जिसके बाद पुलिस सभी को पकड़कर पुलिस लाईन ले गई।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















