थानाध्यक्ष देघाट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व मानसून सीजन के दृष्टिगत ग्राम सप्रहरियों को दिए आवश्यक निर्देश।
भिकियासैंण। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व मानसून सीजन को देखते हुए ग्राम प्रहरियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व मानसून सीजन के दृष्टिगत ग्राम प्रहरियों की मीटिंग लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में ग्राम प्रहरियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सतर्कता से दृष्टि रखते हुए किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां पाई जाने पर उसकी सूचना तत्काल थाने में देने, मानसून सीजन के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की आपदा सम्बन्धी घटना घटित होने पर थाना व आपदा कन्ट्रोल रुम के सम्पर्क नम्बर उपलब्ध करा कर सूचित करने, ग्राम प्रहरियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सतर्क करते हुए गाँव में रंजिश, आपसी विवाद, लड़ाई-झगड़े आदि की सूचना तत्काल थाने मे देने के साथ ही ग्राम प्रहरियों को निर्देशित किया कि यदि कोई गाँव में नशा सम्बन्धी सामग्री बेचता हों तो उसकी भी सूचना तत्काल दें।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल












