सूबे के बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने से मिलेगा बिजली का सस्ता बिल, मिलेगी यह छूट।

देहरादून। यूपीसीएल ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत 81 पैसे प्रति यूनिट तक छूट दी है, जिसमें यूपीसीएल बाजार से हर माह जो बिजली खरीदता है उसी हिसाब से उपभोक्ताओं से वसूली की जाती है। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने बिजली का सस्ता बिल मिलेगा। इस संबंध में यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि इस बार उपभोक्ताओं को 112 करोड़ रुपए लौटाए जाएंगे।

यानी हर बिल में 81 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते मई में अनुमोदित विद्युत क्रय लागत की तुलना में वास्तविक लागत कम होने के कारण 112 करोड़ रुपए (0.81 रुपए प्रति यूनिट) की बचत दर्ज की गई। इसके आधार पर जुलाई के बिजली बिलों में यह राशि उपभोक्ताओं को राहत के रुप में लौटाई जा रही है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!