गौरव कुमार बलोदी का सीडीएस में हुआ चयन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड स्याल्दे के ग्राम सभा बवाड़ी किचार (मालखेत) के मूल निवासी शम्भु प्रसाद बलोदी के पुत्र गौरव कुमार बलोदी ने सीडीएस में 117 वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। गौरव कुमार ने पिछले सप्ताह ही एयर फोर्स के एफसीएट एक्जाम में भी 80वी रैंक को प्राप्त कर फ्लाइंग ऑफसीआर बनकर क्षेत्र और माता-पिता का नाम रोशन किया है। गौरव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भिकियासैंण से अपने मामा दयाकृष्ण उपाध्याय के साथ रह कर की। तत्पश्चात उन्होंने दिल्ली जाकर केंद्रीय विद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी की। गौरव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है। उनकी इस सफलता पर क्षेत्र के सभी राजनैतिक दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व उनके शुभ चिन्तकों ने गौरव को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल














