महाविद्यालय में संस्थागत प्रवेश के लिए विद्यार्थियों में भारी उत्साह।

हल्दूचौड़ (हल्द्वानी)। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकायों में संस्थागत प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थियों में भारी उत्साह दिखाई दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थी मेरिट सूची के अनुसार महाविद्यालय की प्रवेश हेतु कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा निर्धारित सीटों के सापेक्ष नए सत्र में प्रवेश के लिए आवश्यक समस्त दस्तावेजों के साथ प्रवेश समिति के सम्मुख व्यक्तिगत रुप में उपस्थित होकर मेरिट लिस्ट में निर्धारित प्रवेश की तिथि तक प्रवेश प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के प्रवेश समिति संयोजकों डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. तारा भट्ट, डॉ. भगवती देवी ने बताया कि आज तक कला संकाय में कुल 77 विद्यार्थियों में से सामान्य जाति के 57, अनुसूचित जाति के 13, अन्य पिछड़ा वर्ग के 5 और ई.डब्ल्यू.एस. श्रेणी में 2 विद्यार्थियों ने प्रवेश प्राप्त किया। विज्ञान संकाय के बायो और मैथ्स ग्रुप में कुल 23 विद्यार्थियों में से सामान्य जाति के 13, अनुसूचित जाति के 3, अन्य पिछड़ा वर्ग के 4 और ई.डब्ल्यू.एस. श्रेणी में 3 विद्यार्थियों ने प्रवेश प्राप्त किया। महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय में कुल 21 विद्यार्थियों में से सामान्य जाति के 16, अनुसूचित जाति के 3, अन्य पिछड़ा वर्ग के 1 और ई.डब्ल्यू.एस. श्रेणी में 1 विद्यार्थी ने प्रवेश प्राप्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समर्थ पोर्टल प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी, प्रवेश सह-संयोजक डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. मनोज कुमार पंत, डॉ. पूनम मियान, डॉ. पप्पू सागर, डॉ. प्रदीप मंडल, डॉ. संजय काण्डपाल, डॉ. भारत सिंह, डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. सरोज पंत, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. चंद्रकांता, डॉ. सुनीता भण्डारी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे आदि प्रवेश समितियों के सदस्य, संयोजक, सह-संयोजक के अतिरिक्त अनुशासन व्यवस्था बनाने में वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. जयचन्द्र कुमार गौतम, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. ललित मोहन पाण्डे, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. जगत सिंह बिष्ट, डॉ. विरेन्द्र सिंह दानू, गिरीश चन्द्र पाण्डे, हेमा जीना, मुन्नी जोशी, प्रेमा भट्ट, लक्ष्मी फर्त्याल, दिनेश कुमार जोशी, नारायण दत्त परगाई, हरीश जोशी, गणेश नाथ गोस्वामी, राकेश कुमार, जयपाल, गणेश दत्त आदि प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!