हरेला पर्व के अवसर पर वृहत् वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु हुई बैठक, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा में 16 जुलाई 2025 से प्रारंभ होने वाले हरेला पर्व के अवसर पर चलने वाले वृहत् वृक्षारोपण अभियान को व्यापक रुप से सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बार शासन द्वारा हरेला पर्व पर होने वाले वृक्षारोपण की थीम “हरेला का त्यौहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि इस थीम पर कार्य करते हुए अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए। इस वृहत वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों तय की हैं। इन जिम्मेदारियों में वन विभाग, उद्यान विभाग, कृषि एवं ग्राम्य विकास विभाग मुख्य रुप से जिम्मेदार रहेंगे। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा को पौधे उपलब्ध करने हेतु नोडल अधिकारी बनाया है। सभी प्रकार के वृक्षारोपण में 50 प्रतिशत फलदार पौधे रोपे जाएंगे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए, विभागवार उत्तरदायित्वों का स्पष्ट निर्धारण करें। वृक्षारोपण हेतु चिन्हित स्थलों में सार्वजनिक स्थान, स्कूल-कॉलेज परिसर, नदी किनारे, गाँव की भूमि, सरकारी परिसरों आदि को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड आदि की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि पौध वितरण की व्यवस्था पारदर्शी एवं सुचारु रुप से की जाए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा दीपक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!