हल्द्वानी में 100 से ज्यादा घरों में लगे लाल निशान, सड़कों पर उतरे लोग, अतिक्रमण बना वजह।

हल्द्वानी। जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण पर कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए कई घरों पर लाल निशान लगाए गए हैं, जिसके खिलाफ लोगों में अब काफी आक्रोश देखा जा रहा है। शहर के राजपुरा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा 100 से ज्यादा घरों में लाल निशान लगाए गए हैं, जिससे नाराज स्थानीय पार्षद प्रीति आर्य और कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में लोगों ने एसडीएम कार्यालय में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने कहा कि वर्तमान प्रशासन हिटलर शाही पर उतर आया है और लोगों के घरों को तोड़ने के लिए चिन्हीकरण का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले लोग सालों से बिजली, पानी और हाउस टैक्स का बिल चुका रहे हैं, लेकिन अब प्रशासन उन्हें अतिक्रमण के नाम पर डरा रहा है, जो कि किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वे वर्ष सन् 1930 से यहां रह रहे हैं और आज प्रशासन नहर और नाला चौड़ीकरण करने के नाम पर गरीब लोगों को कुचलने का प्रयास कर रहा है। पार्षद प्रीति आर्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिला प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर लोगों के घरों को तोड़ने की कोशिश की तो बड़ा आंदोलन शुरु होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजते हुए अपील की कि इस मामले को संज्ञान लेते हुए लोगों को राहत दी जाए, लोगों का कहना है कि जब से लोगों के घर में लाल निशान लगाए गए हैं, तब से लोग दहशत में हैं, उन्हें अपना आशियाना उजड़ने का डर सता रहा है।

सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि शहर में निकलने वाली देवखडी नाला पर बहुत से लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है, जिसके चलते बरसात में नहर का पानी ओवरफ्लो होकर शहर में फैल जाता है, इसको देखते हुए नहर चौड़ीकरण का कार्य होना है, नहर पर बहुत से लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है, आवश्यकता के अनुसार अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा, उन्होंने कहा कि कुछ जगह पर वैकल्पिक व्यवस्था भी की जानी है, उस पर भी विचार किया जाएगा।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!