नव प्रवेशित विद्यार्थियों को मतदाता सूची में शामिल होने के लिए किया गया प्रेरित।

हल्दूचौड़ (हल्द्वानी)। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला निर्वाचन अधिकारी और स्वीप नैनीताल एवं उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार स्वीप के तत्वावधान में महाविद्यालय में नवप्रवेशित सत्र 2025-26 की छात्र-छात्राएं जो 1 जुलाई 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, को फॉर्म 6, 7 और 8 के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीकरण, संशोधन करने और मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

कैम्पस एम्बेसडर डॉ. गीता तिवारी पाण्डे और डॉ. मंजू जोशी द्वारा विद्यार्थियों को ग्रामीण स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायतों द्वारा छोटी सरकार के चयन से लेकर नगर पंचायत, नगर निगम, विधानसभा और लोकसभा सभी स्तरों पर युवाओं द्वारा अपनी पसन्द की सरकार का चयन मतदाता सूची में पंजीकरण और वोटर कार्ड बनने के बाद शत-प्रतिशत मतदान करने के उपरान्त किया जा सकता है, के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. अनीता सिंह, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. मंजु जोशी, डॉ. हेमलता गोस्वामी, आदि प्राध्यापक, कर्मचारी, नव प्रवेशित छात्र-छात्राएं और निवर्तमान छात्र संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का संचालन कैम्पस एम्बेसडरों द्वारा किया गया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!