ग्राम पंचायत कमराड़ से प्रदीप कुमार निर्विरोध चुने गए प्रधान, ग्रामीणों की आपसी सहमति से मिली ज़िम्मेदारी।
भिकियासैंण। विकासखंड भिकियासैंण के ग्राम पंचायत कमराड़ से प्रदीप कुमार को निर्विरोध चुना गया। मालूम हों कि ग्राम पंचायत कमराड़ में वर्तमान सीट अनारक्षित आई थी लेकिन ग्रामीणों की आपसी सहमति से फिलहाल अनुसूचित जाति के शिक्षित, कर्मठ, युवा को निर्विरोध चुना गया। अब ग्रामीणों के निर्णय का असली पता 5 जुलाई के बाद चल सकेगा। इस मौके पर बहादुर सिंह रावत, इन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह रावत, नन्द राम, पुष्पा देवी, गिरीश चन्द्र, नरेश राम आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल





