आगामी श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां शुरु, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश।

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में आगामी 16 जुलाई से 15 अगस्त 2025 तक चलने वाले प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारियों के लेकर जिलाधिकारी (अध्यक्ष जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति) आलोक कुमार पांडेय द्वारा जिला कार्यालय सभागार में मेला व्यवस्था से संबंधित विभागीय अधिकारियों तथा मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।

इस दौरान बैठक में मेले को भव्य बनाने, सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने तथा श्रृद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं बनाए रखने समेत अनेक मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में लगने वाली फडों के आवंटन में पारदर्शिता रहे, इसके लिए आवश्यक व्यवस्था अभी से बना ली जाए। जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अराजकता फैलाने वालों एवं टैक्सी चालकों द्वारा मनमानी किए जाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश है। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले से पूर्व ही सभी तैयारियां पुख्ता कर ली जाएं। मेले के दौरान उन्होंने साफ-सफाई को लेकर कहा कि सम्पूर्ण मेला अवधि में स्वच्छता का ध्यान रखा जाए। पर्याप्त मात्रा में मोबाइल, टॉयलेट एवं कचरे का निस्तारण तथा कूड़ा उठाने हेतु वाहनों की व्यवस्था चाक चौबंद रहे। इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलापंचायत के कार्मिक निर्धारित ड्रैस में ही तैनात रहें। बैठक में जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति, तथा चिकित्सा व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए गए तथा इस अवधि में लगातार चिकित्सक की तैनाती बनी रहने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया।

क्षेत्र में लगातार फॉगिंग, सेनिटाइजेशन करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए ताकि मच्छरों एवं अन्य कीट पतंगों से निजात मिल सके। उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए कि जागेश्वर मार्ग को दुरुस्त रखा जाए, जिससे पर्यटकों एवं श्रृद्धालुओं को असुविधा न हों। खाद्य विभाग एवं आबकारी विभाग को लगातार सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि होटल ढाबों एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में कमी न हों। इसके लिए उन्होंने खाद्य विभाग को लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में उपाध्यक्ष जागेश्वर मंदिर समिति नवीन चंद्र भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, तहसीलदार/प्रबंधक बरखा जलाल, पुलिस उपाधीक्षक जी. डी. जोशी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!