विकासखंड भिकियासैंण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूर्ण, गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी शुरु।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गुरुवार को होने वाली मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद कर दी गई हैं। मतगणना 10 टेबलों में होगी। मतगणना स्थल सहित आस-पास बेरिकेंटिंग की पूर्ण व्यवस्था कर दी गई है।

वहीं आज मतगणना एजेंट बनने की भीड़ विकासखंड मुख्यालय पर लगी। चुनाव निर्वाचन अधिकारी समीर प्रताप सिंह ने बताया कि मतगणना 10 टेबलों में की जाएगी। विकासखंड में 99 मतदान बूथ हैं। एक राउंड में 10 बूथों की गिनती की जाएगी, जिसकी सभी व्यवस्थाएं कर दी गई है तथा मतगणना स्थल में पुख्ता बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है। बूथ संख्या एक ग्राम पंचायत फलसौ से मतगणना शुरु होगी।

प्रथम राउंड में फलसौ में मतगणना शुरु होगी, अंतिम 10 राउंड में जैनल में समाप्त होगी। विकासखंड में 50.8 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 19626 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 9713 महिला व 9913 पुरुषों ने मतदान किया। अब कुल पंजीकृत मतदाता 36971 थे, जिसमें महिला 17833 व पुरुषों 19138 थे। वहीं पुलिस टीम भी अलर्ट मोड में है, बिना परमिशन के कोई भी वैरिकैटिंग के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकता है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!