त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरु, मतगणना में लगे कार्मिकों की सूची तैयार।
अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 मतगणना हेतु 785 कार्मिकों का द्वितीय रैंडमाइजेशन सम्पन्न हो गया है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत जनपद अल्मोड़ा में मतगणना की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में आज मतगणना कार्य हेतु द्वितीय रैंडमाइजेशन प्रक्रिया सम्पन्न की गई, जिसमें कुल 785 कार्मिकों का चयन किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय की उपस्थिति में यह रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई। मतगणना कार्य हेतु जनपद के 11 विकासखंडों में 122 मतगणना टेबलों की स्थापना की जाएगी। प्रत्येक टेबल पर 1 मतगणना पर्यवेक्षक एवं 4 मतगणना सहायक तैनात किए जाएंगे। इस प्रकार कुल 157 पोलिंग पार्टियाँ गठित की गई हैं, जिनमें प्रत्येक में 5 सदस्य नियुक्त किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि मतगणना कार्य से पूर्व चयनित सभी कार्मिकों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न किया जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राम जीशरण शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिवा पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल
























