मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न, विभागों को गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।
अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद अल्मोड़ा में की गई विभिन्न विभागीय घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शिक्षा, चिकित्सा, मत्स्य, संस्कृति, पेयजल, लोक निर्माण, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्यमंत्री से जुड़ी घोषणाओं के साथ-साथ आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य सुविधाओं, सांस्कृतिक गतिविधियों और पेयजल योजनाओं की स्थिति की भी विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएँ जन अपेक्षाओं से जुड़ी हैं, और इनकी पूर्ति सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं और निर्माण कार्यों को गुणवत्ता, पारदर्शिता और तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि घोषणाओं की प्रगति केवल कागज़ों तक सीमित न रहे, बल्कि उसकी वास्तविकता स्थल निरीक्षण और प्रत्यक्ष प्रभाव में दिखाई देनी चाहिए। विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे प्रतिदिन की प्रगति की निगरानी करें और यदि किसी योजना में कोई अड़चन है, तो उसका स्पष्ट विवरण जिला प्रशासन को तत्काल उपलब्ध कराएं, ताकि आवश्यक निर्णय लिए जा सकें।
बैठक में सीडीओ रामजीशरण शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रेनू भंडारी, पेयजल निगम, मत्स्य विभाग, संस्कृति विभाग, चिकित्सा विभाग और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






