नामांकन पत्रों की जांच जारी, 17 ग्राम प्रधान चुने गए निर्विरोध।

भिकियासैंण। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन पत्रों की जांच सोमवार से शुरु हो गई है, जिसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्रों की जांच शुरु हो गई है, सुबह से प्रत्याशी अपने-अपने नामांकन पत्रों की जांच देखने के लिए लम्बी लाईन में इंतजार कर रहे है। विकासखण्ड भिकियासैंण में ग्राम प्रधान के लिए 220 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें 130 महिला व 90 पुरुष शामिल है।

वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए कुल 24 सीट में 101 प्रत्याशियों ने दावेदारी की है, जिसमें से 49 महिला व 52 पुरुष शामिल हैं। वहीं जिला पंचायत सदस्यों की नामांकन की प्रक्रिया जिला मुख्यालय पर चल रही है। वहीं भिकियासैंण ब्लॉक में 17 ग्राम प्रधान निर्विरोध चुने गए है, जिनकी औपचारिक घोषणाएं नामांकन पत्रों के जांच के बाद की जाएगी, जिसमें ग्राम सूरे, दलमोड़ी, सोली, पाली, नैल, थापला, जैनल, इनोली, चौनिया आदि गाँव शामिल है। इन क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों ने जनता का आभार व्यक्त किया।
आर. ओ. भिकियासैंण समीर प्रताप सिंह ने बताया कि नामांकन पत्रो की जांच निर्वाचन आयोग की नियमावली के सापेक्ष की जा रही है, इसमें सभी कर्मियों को निष्पक्षता से कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि एक प्रत्याशी एक ही पद के लिए नामांकन कर सकता है, यदि किसी प्रत्याशी ने अलग-अलग पदों के लिए आवेदन किया है, तो वह आवेदन स्वत: निरस्त माना जाएगा। इसी क्रम में कई नामांकन निरस्त किए गए।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल





