एसओजी व कोतवाली अल्मोड़ा टीम ने एक और स्मैक तस्कर को दबोचा, पौने तीन लाख कीमत की 08.75 ग्राम अवैध स्मैक की बरामद।
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने पौने तीन लाख रुपए की स्मैक बरामद कर तस्कर को दबोचा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चंद्र उपाध्याय व प्रभारी एसओजी निरीक्षक भुवन जोशी के नेतृत्व में एसओजी व कोतवाली अल्मोड़ा की सयुंक्त टीम ने चैकिंग के दौरान कोतवाली अल्मोड़ा क्षेत्रान्तर्गत हीराडुंगरी चौराहे के पास एक युवक अक्षय सिंह के कब्जे से 08.75 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में मु.अ.स. 63/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
अभियुक्त का नाम –
अक्षय सिंह, उम्र 32 वर्ष, पुत्र शेर सिंह, निवासी पूर्वी पोखरखाली, अल्मोड़ा है।
बरामदगी में –
08.75 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन)
कीमत –
2,62,500/- रुपए है।
पुलिस टीम में –
1- उ.नि. कृष्ण कुमार कोतवाली अल्मोड़ा
2- कानि. विमल टम्टा कोतवाली अल्मोड़ा
3- कानि. राजेश भट्ट एसओजी अल्मोड़ा
4- कानि. राकेश भट्ट एसओजी अल्मोड़ा
5- कानि. इरशाद उल्ला एसओजी अल्मोड़ा शामिल है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






