एसएसपी ने उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा उत्तराखण्ड के लोकपर्व “हरेला” के अवसर पर इस वर्ष की थीम “हरेला त्यौहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” व “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत प्रकृति को हरियाली युक्त व जीवंत रखने हेतु जागेश्वर व पुलिस लाईन अल्मोड़ा में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए पुलिस बल को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिए पुलिस बल द्वारा सैकड़ों फलदार, छायादार पौधे लगाए गए।

जागेश्वर में वृक्षारोपण के दौरान सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, योगेश चन्द्र उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक रानीखेत, अशोक कुमार धनकड़, निरीक्षक जानकी भण्डारी, थानाध्यक्ष महिला थाना, निरीक्षक अभिसूचना मनोज भारद्वाज, थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह, थानाध्यक्ष दन्या, जसविन्दर सिंह, थानाध्यक्ष धौलछीना, विजय नेगी व पुलिस लाइन में प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक मोहित कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
वहीं एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस बल को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण को महज औपचारिकता ना समझें, इसके बाद इन पौधों की देखरेख भी हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के सभी थाना/चौकियों/फायर स्टेशनों/पुलिस लाईन में सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल व पुलिस परिवार के साथ वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर सैकड़ों फलदार व छायादार वृक्षों को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















