त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ आयोजित।

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के सफल संपादन हेतु निर्वाचन अधिकारियों, सहायक निर्वाचन अधिकारियों, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, जोनल मजिस्ट्रेटों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रथम सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण उदय शंकर नाट्य अकादमी एवं एसएसजे विवि लोवर कैंपस के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ।
इस प्रशिक्षण में कुल 1516 चुनाव कार्मिकों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 900 कार्मिकों का प्रशिक्षण एसएसजे विवि लोवर कैंपस के ऑडिटोरियम में तथा 616 चुनाव कार्मिकों का प्रशिक्षण उदय शंकर नाट्य अकादमी में आयोजित हुआ। चुनाव कार्मिकों को इस प्रशिक्षण की प्रथम पाली में सैद्धांतिक जानकारी दी गई तथा द्वितीय पाली में उनको व्यावहारिक जानकारियों से रुबरु कराया गया।
सैद्धांतिक प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने चुनाव कार्मिकों को चुनाव की सभी बारीकियों से अवगत कराया तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण में मतपेटियों को खोलना, उन्हें बंद करना, पोलिंग करवाना, मतपत्र पेटी में डालना जैसी विभिन्न जानकारियां दी गई। इस दौरान चुनाव कार्मिकों की सभी शंकाओं को दूर किया गया तथा निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों की जानकारियां भी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने चुनाव कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक लोकतांत्रिक देश के निवासी हैं। लोकतांत्रिय शासन के जैसी खूबसूरती किसी भी अन्य प्रकार के शासन में नहीं है। इस लोकतंत्र को जीवंत बनाने रखने के लिए चुनाव जैसी प्रक्रियाएं संपन्न की जाती हैं। इन चुनावों में हम सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी कार्मिक अपनी-अपनी भूमिका को समझें एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण चुनाव को कुशलतापूर्वक और त्रुटिरहित संपन्न करने के लिए करवाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में सभी कार्मिक बताई हुई सभी बातों पर गौर करें एवं उन्हें सीखें। प्रशिक्षण लेने के बाद यह गुंजायस बिल्कुल न रहे कि चुनाव में कोई त्रुटि हो गई। सभी अपने-अपने दायित्वों का पालन कर्तव्यनिष्ठा और कुशलता से करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाता। इसलिए सभी अपने कार्य को अच्छी तरह सीखें एवं उसका निर्वहन करें जिस किसी भी कार्मिक की लापरवाही सामने आएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अपर सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, प्रवक्ता डायट डॉ. हेम जोशी तथा जिला समन्वयक समग्र शिक्षा नीरज जोशी ने सभी कार्मिकों को चुनाव सम्बन्धी विभिन्न बारीकियां बताई। इस दौरान जिला विकास अधिकारी/प्रशिक्षण प्रभारी एस. के. पंत, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना समेत अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल











