सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हरेला पर्व से वृक्षारोपण अभियान है जारी।

भिकियासैंण। नगर पंचायत भिकियासैंण के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का सावन माह में हरेला पर्व के दिन से लगातार वृक्षारोपण का अभियान जारी है। हरेला के दिन से जन जागरुकता रैली व पौधारोपण कार्यक्रम के इस क्रम में बच्चो द्वारा आज नगर पंचायत चिल्ड्रन पार्क के आस-पास विभिन्न फलों के पेड़ों का रोपण किया गया।

इसमें कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चे, विद्यालय प्रबंधक अध्यक्ष शंकर फुलारा, प्रधानाचार्या पूजा बिष्ट, कार्यालय प्रमुख पुष्कर पाल सिंह, विशेष आमंत्रित अतिथि पत्रकार एस. आर. चंद्रा ने प्रतिभाग किया।

प्रधानाचार्या पूजा बिष्ट ने बताया कि हरेला के अवसर से ही विद्यालय में प्रतिदिन प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के विषय पर एक घंटे के लिए विभिन्न रचनातमक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें चित्रकला, पहेली, स्वच्छता, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य और स्वस्थ खानपान के विषय में बच्चों का ज्ञानवर्धन हो रहा है।

इस अवसर पर शंकर फुलारा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जैसे हमें प्यास लगती है, वैसे ही इन पेड़ों को भी नियमित प्यास लगती है, इसलिए इन्हें पानी भी पिलाना है। सभी बच्चों ने रोपित पौधों के रख रखाव की जिम्मेदारी ली।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!