एसएसपी अल्मोड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम जन-जन को नशे के दुष्परिणामों से कर रही है आगाह।
अल्मोड़ा। नशे के विरुद्ध ग्रामीण क्षेत्रों में अल्मोड़ा पुलिस का जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में निरीक्षक जानकी भंडारी थानाध्य़क्ष महिला थाना के नेतृत्व में अपर उ.नि. तनुजा हयांकी, अपर उ.नि. कैलाश चंद्र, म.कानि. इंद्रा भट्ट जोशी व म.कानि. सुदेश द्वारा ग्राम बिनतोला में लोगों को नशे के दुष्प्ररिणामों के बारे में आगाह किया गया और ग्रामीणों को नशे के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही साईबर फ्रॉड, बाल विवाह, महिला अपराध, डायल 112, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, आपदा हेल्पलाईन नंबर 1070 के संबंध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल





