ग्राम जाख के तोक पणचूरा के ग्रामीणो का फूटा गुस्सा, रोड नहीं तो वोट नहीं की दे रहे है आवाज।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विधानसभा सल्ट में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर उप तहसील मछोड़ के ग्राम जाख के तोक पणचूरा ग्राम वासियों का गुस्सा फूट गया है। उन्होंने टूक शब्दों में शासन-प्रशासन को ललकार कर जबाब दे दिया है कि गाँव में रोड नहीं तो वोट नहीं दिए जाएंगे, इस बार चुनाव बहिष्कार किया जा रहा है। तोक पणचूरा मे दर्जनों ग्रामीणों ने एकजुट होकर विकास कार्यों की अनदेखी के खिलाफ आवाज उठाई है। ग्रामीणों ने कहा कि आजादी को 75 वर्षों से ऊपर हो गए है, लेकिन सड़क से आज भी वंचित जनता नेताओं को कोस रही है कि वोट देकर हमारा क्या कसूर है। आज चुनाव का बहिष्कार करना गाँव की मजबूरी बन गई है।
वर्तमान में गाँव में केवल 30-40 लोग ही रह गए हैं, अधिकांश लोगों ने इसी असुविधा से पलायन कर लिया है। गाँव में सड़क नहीं होने के कारण जब कोई बुज़ुर्ग बीमार हो जाता है, तो उसे अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन नहीं होता। कई बार परिवार के लोग अकेले उन्हें पीठ पर लादकर या डोली मे नीचे ले जाने को मजबूर होते हैं। यहीं नहीं राशन, गैस सिलेंडर जैसी जरुरी वस्तुएँ भी हमें अपने सिर पर ढोकर लानी पड़ती हैं, चाहे कड़ी गर्मी हो, बारिश हो या ठंड हो, यह सब हमारे लिए केवल असुविधा नहीं, बल्कि एक तरह की ह्रदय विदारक पीड़ा बन चुकी है। पिछले 10 सालों से यहां न ही क्षेत्र पंचायत सदस्य देखने आए हैं और न ही जिला पंचायत अध्यक्ष देखने आए है। अब क्या करें नेताओं का तभी हमने वोट नहीं देने का नियम लागू कर चुनाव बहिष्कार किया है। इस मुहिम को सफल बनाने मे राहुल रावत, सुमित रावत, गोविंद रावत, भोपाल रावत, सुंदर रावत, मनीष रावत, ललित रावत, श्याम रावत, हरीश सिंह, गोपाल सिंह, माधो सिंह, जगत सिंह, गुसाई सिंह, जयंती देवी, भावना देवी, सीता देवी, आशा देवी, जानकी देवी, चंपा देवी आदि रात दिन जुटे है।
भिकियासैंण। रोड नहीं तो वोट नहीं के क्रम में ग्राम जाख के तोक पणचूरा में पंचायत चुनाव कार्यबहिष्कार में सोमवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा के नाम एसडीएम सल्ट को ज्ञापन सौंप दिया है। इस सम्बन्ध में तहसीलदार सल्ट आबिद अली ने बताया कि ग्रामीणों की मांग रोड निर्माण की है, जिसे पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को बता दिया गया है, मंगलवार को हमारी राजस्व टीम ग्रामीणों से वार्ता करने गाँव रवाना होगी।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल














