उत्तराखंड पुलिस के नैनीताल जिले से सेवानिवृत्त हो रही अपर उपनिरीक्षक को एसपी सिटी हल्द्वानी ने किया सम्मानित।

स्वस्थ्य जीवन और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ दी विदाई।

नैनीताल। नैनीताल पुलिस में नियुक्त महिला अपर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस गोविंदी टम्टा को पुलिस विभाग में अपनी अनुकरणीय सेवाएँ पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र द्वारा बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत डीजीपी उत्तराखंड दीपम सेठ द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों हेतु भेजे गए विशेष बधाई संदेश के साथ हुई।

इसके साथ ही एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने भी सेवानिवृत्त अधिकारी के लिए स्वस्थ और उत्तम जीवन की शुभकामनाएँ प्रेषित की।

विदाई समारोह में गोविंदी टम्टा ने अपने लंबे सेवाकाल के अनुभवों और महत्वपूर्ण पलों को साझा किया।

इस अवसर पर एसपी सिटी हल्द्वानी ने उनकी सराहनीय सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस विभाग को दिया गया उनका योगदान अनुकरणीय है। अब जीवन की नई पारी में स्वस्थ जीवनशैली अपनाएँ, पौष्टिक आहार लें और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें।

सेवानिवृत्त अपर उपनिरीक्षक को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई और उन्हें सम्मानस्वरुप शॉल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।

विदाई समारोह में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल हरकेश सिंह, निरीक्षक अभिसूचना जितेंद्र कुमार उप्रेती सहित शाखा प्रभारी, अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तथा गोविंदी टम्टा के परिजन उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!