नैनीताल जिले में उत्तर प्रदेश और उधम सिंह नगर से आने वाले पोल्ट्री प्रोडक्ट मुर्गियों और अंडों पर लगी रोक।
पोल्ट्री फार्मों से सैंपल कलेक्ट कर जांच के दिए निर्देश।
नैनीताल। उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में अब नैनीताल जिले में भी बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) से अलर्ट है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश और उधम सिंह नगर से नैनीताल जिले में आने वाले पोल्ट्री प्रोडक्ट मुर्गियों और अंडों पर रोक लगा दी गई है। साथ ही पशुपालन विभाग को जिले में मौजूद पोल्ट्री फार्मों से सैंपल कलेक्ट कर जांच के निर्देश दिए हैं।
नैनीताल जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश और उधम सिंह नगर से नैनीताल जिले में सप्लाई होने वाली मुर्गियों और अंडों पर बैन लगा दिया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले पोल्ट्री उत्पादों के वाहनों को वापस भेजा जा रहा है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








