भतरौंजखान पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के एक वारंटी को किया गिरफ्तार।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट से संबंधित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष भतरौंजखान निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने विगत रविवार को न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट मु.अ.सं. 29/2019, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त संजय कुमार पुत्र नेतराम निवासी चाउपुरा, मसवासी स्वार, रामपुर (उ.प्र.) को डबरा-सोराल, भतरौंजखान क्षेत्र से दबोच लिया है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










