जन-जागरुकता और बुजुर्गों का भरोसा – एसएसपी नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद में चलाया गया अभियान।

नशा व साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी मुहिम, वरिष्ठ नागरिकों, एकल बुजुर्गों से घर-घर जाकर पूछी कुशलक्षेम।

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नशा उन्मूलन, साइबर अपराध जागरुकता एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया गया।

नशा एवं साइबर क्राइम के विरुद्ध जागरुकता अभियान —

■ थाना बेतालघाट क्षेत्र के ग्राम अमेल में थानाध्यक्ष बेतालघाट विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत लोगों को नशा करने से होने वाले दुष्प्रभावों तथा साइबर अपराध एवं उससे बचाव के उपायों की जानकारी दी। साथ ही इंटर कॉलेज बेतालघाट में बच्चों और अध्यापकों को नशे से दूर रहने एवं साइबर क्राइम से सचेत रहने के लिए जागरुक किया गया।

■ थाना मुखानी क्षेत्र में थानाध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में उ.नि. नरेंद्र कुमार ने साईं कृपा एनजीओ के सहयोग से स्कूल में बच्चों को नशे के खिलाफ जागरुक किया। इस अवसर पर एनजीओ द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर छात्रों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।

■ थाना मल्लीताल क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक हेमचंद्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विद्यालयों में जाकर बच्चों को नशे व साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी।

■ थाना भवाली क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश मेहरा ने जी. बी. पंत आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, महिला अपराध, नशा एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में जागरुक किया। साथ ही जी. बी. पंत जी. आई. सी. भवाली में छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

■ थाना कालाढूंगी क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक विजय नेगी के नेतृत्व में चौकी बैलपड़ाव में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व बीटीसी सदस्यों की मीटिंग ली गई, जिसमें साइबर फ्रॉड, महिला अपराध और पुलिस सहायता से संबंधित जानकारी दी गई।

■ थाना मंगोली क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी की देख-रेख में पुलिस टीम ने जूनियर हाईस्कूल जलालगांव व पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुरपाताल में नशे के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाया और साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी साझा की।

वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम व सुरक्षा —

■ थाना मल्लीताल क्षेत्र में पुलिस टीम ने वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर हाल-चाल जाना और व्यक्तिगत मोबाइल नंबर उपलब्ध कराकर किसी भी समस्या पर तुरंत संपर्क करने हेतु आश्वस्त किया।

■ थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एकल बुजुर्गों के पास जाकर उनकी समस्याएं व कुशलक्षेम पूछी गई, किसी भी प्रकार की मदद हेतु अपना मोबाईल नंबर पर सम्पर्क करने हेतु जागरुक किया गया।

■ थाना मंगोली व भवाली क्षेत्र में भी पुलिस ने अकेले रहने वाले बुजुर्गों से भेंट कर उनकी परेशानियां सुनी और साइबर अपराध से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!