सीएचओ अल्मोड़ा ने क्षेत्र का भ्रमण कर काश्तकारों से की मुलाकात।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। मुख्य उद्यान अधिकारी अल्मोड़ा डाॅ. नरेन्द्र कुमार ने भिकियासैंण क्षेत्र का भ्रमण कर औद्यानिक कार्यों व उद्यान सचल दल केन्द्र कार्यालय व फल संरक्षण केंद्र कार्यालय का निरीक्षण किया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने स्थानीय कृषकों से संपर्क कर उनके द्वारा किए जा रहे औद्यानिक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा कृषकों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी लेकर सरकार की योजनाओ का लाभ लेने को कहा। साथ ही लाभान्वित करने के आवश्यक निर्देश प्रभारी उद्यान को दिए।

वहीं उन्होंने आर. आई. डी. एफ. योजना से निर्मित पाॅली हाउसों का भी निरीक्षण किया, जिसमें पाॅली हाउस निर्माण में मानकानुसार कुछ त्रुटियां पाई गई, जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए फाॅर्म को सही मानकानुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण भ्रमण के दौरान प्रभारी उद्यान अंकित कुमार प्रजापति, हरीश गोस्वामी, देवेन्द्र बंगारी के साथ ही कास्तकार आनंद सिंह बिष्ट व उमेश लखचौरा आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










