सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भिकियासैंण में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता हुई आयोजित।
भिकियासैंण। नगर पंचायत भिकियासैंण के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। भिकियासैंण इंटर कॉलेज मैदान में सात विद्यालयों भतरौंजखान, भिकियासैंण, स्याल्दे, वल्मरा, नैल, मानिला, सराईखेत के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अपना दम दिखाया।
इससे पूर्व प्रबंधक शंकर फुलारा व प्रधानाचार्य बी. आर. भारती, पीटीआई जाहिद हुसैन, खेल प्रभारी हरीश मेहता ने दीप जलाकर व रीबन काटकर संयुक्त रुप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में बच्चों को खेलों से अनुशासन, एकता, मानसिक मजबूती शारीरिक सौष्ठव के विषय में बताया। खेलों में नीतू नेगी 200 व 400 मीटर में प्रथम, मोनिका गोला फेंक में प्रथम, रिया 600 मीटर दौड़ में प्रथम, दीक्षित 200 मीटर दौड़ में प्रथम, मेघा ऊंची कूद में द्वितीय स्थान में रहे।
संचालन जगत पाल ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या शिशु मंदिर पूजा बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य किशोर बवाड़ी, महेन्द्र सिंह, मनोज पपनोई, पुष्कर पाल, रोहित मठपाल, संतोषी बिष्ट, गिरीश चंद्र, हंसी गोस्वामी, शेखर जोशी सहित सातों विद्यालयों के 110 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










