डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में नव प्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारंभ समारोह का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। डाॅ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में नव प्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्राचार्य प्रो. शर्मिला सक्सेना ने नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत करते हुए नियमित रुप से कक्षा में उपस्थित रहने और अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया व उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु कामना की।

दीक्षारंभ कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गौरव कुमार ने दीक्षारंभ उद्देश्य एवं इसके महत्व से छात्रों को अवगत कराया। डॉ. विश्वनाथ पांडे ने छात्रों को महाविद्यालय में गठित विभिन्न समितियों और आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से छात्रों को अवगत कराया। डॉ. दयाकृष्ण ने विज्ञान विषय में रोजगारपरक संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए छात्रों का उचित मार्गदर्शन किया। डॉ. कौशल अग्रवाल ने अंग्रेजी विषय में स्कोप, डॉ. इला बिष्ट ने समाजशास्त्र विषय में स्कोप से छात्रों को अवगत कराया और साथ ही महाविद्यालय की ई-पत्रिका गगास के विषय में बताते हुए छात्रों को अपनी प्रविष्टियां पत्रिका में देने हेतु प्रेरित किया। डॉ. सुभाष चंद्र ने हिंदी विषय, डॉ. दिनेश कुमार ने राजनीति विज्ञान विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी छात्रों के साथ साझा की। डॉ. राजीव कुमार ने छात्रों को वाणिज्य विषय और इसके स्कोप के संबंध में छात्रों को बताया। साथ ही उनके द्वारा महाविद्यालय के यूट्यूब और फेसबुक पेज की जानकारी दी गई। डॉ. सोनम ने वनस्पति विज्ञान और डॉ. इंदिरा ने भौतिक विज्ञान विषय से जुड़ी जानकारियां छात्रों को दी।
कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










