जी. आर. चैरिटेबल हेल्थ ट्रस्ट ने स्वतन्त्रता दिवस पर आनन्द सरस्वती शिशु मंदिर वल्मरा में लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर।
भिकियासैंण। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जी. आर. चैरिटेबल हेल्थ ट्रस्ट स्याल्दे द्वारा आनंद सरस्वती शिशु मंदिर वल्मरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 85 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई व शिविर में ट्रस्ट द्वारा जरुरतमंद लोगों के निःशुल्क बीपी शुगर की जांच के साथ-साथ अन्य सभी जांचे भी निःशुल्क प्रदान की गई तथा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क एक्सरे एवं ईसीजी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई।

शिविर में ग्राम प्रधान वल्मरा हरी दत्त बेलवाल, हरि नंदन जोशी, मनोज कुमार पपनोई, प्रताप सिंह माहोड़ी, प्रकाश सिंह मनराल, हीरा बल्लभ बलोदी, महेंद्र गिरी गोस्वामी, पूरन चंद्र बेलवाल, रामदत्त बेलवाल, भगत सिंह माहोड़ी, फार्मासिस्ट दिनेश कुमार, मुकेश कुमार आदि ने सहयोग किया।
वहीं सभी मरीजों का परीक्षण कर उपचार डॉ. रवि शंकर बलोदी द्वारा किया गया। सभी क्षेत्रीय लोगों ने शिविर आयोजित करने के लिए ट्रस्ट का धन्यवाद किया। अन्त में ट्रस्ट द्वारा स्कूल के बच्चों को मिष्ठान भी वितरण किया गया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








