अल्मोड़ा में कार्यरत अपर उपनिरीक्षक सईद अहमद को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि।
अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा में नियुक्त अपर उपनिरीक्षक सईद अहमद जो वर्तमान में जीआरपी काठगोदाम में संबद्ध चल रहे थे, जिनका मूल निवास ग्राम- फिरोजपुर, मोहल्ला- अलीनगर, पोस्ट- बरा किच्छा, जिला- उधम सिंह नगर था। दिनाँक 06.08.2025 को उनका असामयिक निधन हो गया था, जिससे समस्त अल्मोड़ा पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है।
पुलिस विभाग में वर्ष 1991 को आरक्षी पद में भर्ती होने के उपरांत पुलिस विभाग में इनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। इस दुखद घड़ी में उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। वहीं एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा सहित अल्मोड़ा पुलिस परिवार दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हैं।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल























