राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस।
हल्द्वानी (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा “वंदे मातरम” व “भारत माता की जय” के नारे के साथ प्रभात फेरी और “तिरंगा यात्रा” महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत की गई।

तत्पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में उपस्थित विशिष्ट अतिथिगण, अभिभावक, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राओं के साथ प्राचार्य प्रो. संजय कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया और वीर शहीदों की शौर्य गाथा सुनाकर छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के प्रति जागरुकता की जिम्मेदारी से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया और स्वतंत्रता दिवस पर वीर शहीदों को याद किया गया। तदक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. दीप चन्द्र पाण्डेय (हिंदी विभाग) द्वारा निदेशक, उच्च शिक्षा निदेशालय, उत्तराखंड द्वारा संदेश का वाचन किया गया तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह समारोह हमें याद दिलाता है कि आजादी सिर्फ एक अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हमें अपने कर्तव्यों को निभाते हुए देश को आगे बढ़ाना है।

इसी क्रम में प्राध्यापक डॉ. आशीष अंशु समाजशास्त्र विभाग द्वारा कहा गया कि यह त्यौहार राष्ट्र का है। इसे बड़ी धूमधाम से प्रत्येक भारतवासी को दिल से मनाने की आदत होती है जो राष्ट्र के प्रति सम्मान को दर्शाता है। महाविद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, स्वरचित देशभक्ति कविता का पाठ व देशभक्ति संबंधित नाटक का मंचन कर कार्यक्रम में अपनी छटा बिखेरी।
तदुपरांत महाविद्यालय द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन में वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. भारती बहुगुणा (रसायन विज्ञान विभाग) ने सभी आगंतुकों व छात्र-छात्राओं का धन्यवाद प्रेषित किया। मंच का सफल संचालन डॉ. अर्चना जोशी इतिहास विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. रीमा आर्य, डॉ. पूजा ध्यानी, डॉ. बुशरा, डॉ. भुवन मठपाल, डॉ. गौरव जोशी, डॉ. कंचन जोशी, डॉ. किरण जोशी, डॉ. सुरेश चंद्र जोशी, अंशुमान शाह, गिरीश चंद्र जोशी, दीपा बिष्ट, गोविंद, हेम, अशोक, महेश, नरेंद्र एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








