काठगोदाम–रानीबाग–भीमताल मार्ग आंशिक रुप से सुचारु।
नैनीताल। लगातार वर्षा से बाधित हुआ भीमताल मार्ग, जो पुल पर मलबा आने के कारण बंद हो गया था, अब आंशिक रुप से खोल दिया गया है। पुराने पुल से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरु कर दी गई है, जबकि भारी वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल प्रतिबंध जारी है।
पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि मार्ग पर आवागमन के दौरान वाहन चालक सावधानी बरतें एवं केवल आवश्यकतानुसार ही यात्रा करें।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल