तहसील भिकियासैंण क्षेत्र में कई जगह मोटर मार्ग हुए बन्द।
भिकियासैंण। क्षेत्र में लगातार बारीश के कारण कई मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गए है। इसी क्रम में तहसील मुख्यालय के बाड़ीकोट से कोटियाग मोटर मार्ग, जैठा से खुरेड़ी व लिसेडी कोटियाग से आगे हथखोली के बीच भूस्खलन के कारण मोटर मार्ग बंद हो गया है जो कि सिंगल रोड है। आज उक्त मार्ग में आवाजाही ठप्प रही। बताया गया है, इन मार्गो में आगे भी भूस्खलन होने की सम्भावना है।

वहीं राजस्व क्षेत्र सिनौड़ा के ग्राम टानी निवासी फकीर सिंह रावत निवासी ग्राम टानी के घर का आँगन रात भर हुई अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है।
प्रधान पाली-थौली चम्पा देवी ने बताया कि पटवारी क्षेत्र रापड़ के अंतर्गत पाली-थौली के मोहित रावत के आवासीय मकान की छत व दिवार क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं रापड़-चमड़खान रोड में भी जगह-जगह मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध है। प्रधान चम्पा देवी ने जेसीवी से रोड खुलवाने की मांग की है।
इधर दिल्ली-रामनगर से आने वाली रोडवेज, जीएमओ, केमू आदि छोटी टैक्सी, गाड़ियाँ भी धनगढ़ी व अन्य बरसाती नालों के उफनाने के कारण यहाँ दोपहर डेढ़ बजे पहुंची। भिकियासैंण क्षेत्र में विद्युत की लाइनों में खराबी से आधी रात से बिजली गुल रही, दिन भर की मशक्कत से शाम को बिजली की आपूर्ति हुई।
उधर देघाट से विनोद नदी क्षेत्र में बढ़े पानी की खबरों से अफरा-तफरी सी रही। रामगंगा व गगास नदी भी उफान पर हैं। उत्तरकाशी के धराली में हुई तबाही से भयभीत अनेकों स्थानों पर लोग रात भर सो नहीं पाए। वहीं अनेकों लोग रामगंगा का रौद्र रुप देखने के लिए शिव मंदिर झूला पुल पर भी एकत्र हो गए।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






















