शिक्षक संघ के आह्वान पर चौथे दिन भी शिक्षकों ने किया चौक डाउन।

भिकियासैंण। शिक्षक संघ उत्तराखण्ड के आह्वान पर हाईस्कूलों तथा इंटर कॉलेजों में, प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती के बजाय शिक्षकों की पदोन्नति कर नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर आज कुमाऊँ मण्डल में गुरुवार को चौथे दिन भी राजकीय शिक्षकों का चॉक डाउन रहा।

इसी क्रम में अल्मोड़ा जनपद के ब्लाॅक भिकियासैंण के सभी 23 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत राजकीय शिक्षक हड़ताल पर रहे। मांगों को लेकर अटल उत्कृष्ट जीआईसी भिकियासैंण व चौनलिया, जीआईसी पंतस्थली, विनायक, जीनापानी, विनोली स्टेड, खनोलिया, राजकीय कन्या हाईस्कूल सिनौड़ा आदि स्कूलों में शिक्षकों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण

राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक संरक्षक बालादत्त शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश पाण्डेय, मन्त्री मनोज कुमार ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि आगामी 25 अगस्त से ब्लॉक मुख्यालय, 27 अगस्त से जिला मुख्यालय, 29 अगस्त से मंडल कार्यालय और 1 सितम्बर से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय देहरादून में होने वाले धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करने के लिए प्रत्येक विद्यालय शाखा से सभी सदस्यों को तन-मन और धन से सहयोग करने के लिए कमर कस कर तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा है कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली को निरस्त करते हुए पूर्व कि भाँति शत-प्रतिशत पदों पर पदोन्नति होने तक राजकीय शिक्षक संघ आंदोलन में डटा रहेगा। इस अवधि में छात्रों की पढ़ाई की भरपाई आंदोलन के बाद अतिरिक्त समय देकर ऑनलाइन शिक्षण कार्य कर की जाएगी।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!