एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर स्कूल बसों पर शिकंजा – सुरक्षा में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही।

340 स्कूल वाहनों की चैकिंग, 27 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही, 1 बस सीज, 8 संचालकों को नोटिस।

नैनीताल। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल बसों पर व्यापक चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।

इसी क्रम में आज दिनाँक 29 अगस्त 2025 को एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीमों के साथ सुबह से ही स्कूल बसों की गहन चैकिंग अभियान चलाया गया।

चैकिंग के दौरान जनपद में 340 स्कूल वाहनों को चैक किया गया, जिनमें 313 फिट एवं 27 वाहनों में निम्न अनियमितताएँ पाई गई, जिनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है —

• बिना फिटनेस/परमिट चल रहे वाहन – 3
• बिना बीमा के वाहन – 2
• बच्चों को क्षमता से अधिक बैठाना – 5
• फर्स्ट एड व अग्निशमन यंत्र का अभाव – 5
• अन्य नियमों का उल्लंघन – 12

✅️ कुल चालान – 27 (1 बस सीज)
✅️ वसूला गया जुर्माना – ₹5000/-
✅️ स्कूल संचालकों/बस मालिकों को नोटिस – 8

एसएसपी नैनीताल का सख्त संदेश –
बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। स्कूल बसों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!