पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 2 स्मैक तस्करों को 27.68 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा 2 अलग-अलग मामलों में 2 अभियुक्तों को कुल 27.68 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा शांति व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान 2 अलग-अलग स्थानों से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पहला मामला –
अभियुक्त शाहरूख उर्फ चेटा मलिक पुत्र स्व. अमीर अहमद निवासी साबरी मस्जिद के पास, बड़ी रोड, इन्द्रानगर उम्र 27 वर्ष को 11.66 ग्राम स्मैक के साथ गोला पार्किंग, हसीन की झोपड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध एफआईआर संख्या 199/2025, धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत किया गया।

दूसरा मामला –
अभियुक्त फईम उर्फ बब्लू पुत्र स्व. मोबिन निवासी निशाद स्कूल के पीछे, नाले के पास, इन्द्रानगर उम्र 42 वर्ष को 16.02 ग्राम स्मैक के साथ गोला पार्किंग, सज्जाद की झोपड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध एफआईआर संख्या 198/2025, धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत किया गया।

पहली टीम में –
1- उ.नि. मनोज यादव
2- का. दिलशाद
3- का. मो. यासीन शामिल रहे।

दूसरी टीम में –
1- उ.नि. नीरज चौहान
2- का. हरीश रावत
3- का. मो. यासीन
4- का. दिलशाद अहमद शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!