राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में कैरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेल के तहत कार्यक्रम हुआ आयोजित।
हल्द्वानी (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में कैरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेल के तहत प्राचार्य प्रो. संजय कुमार की अध्यक्षता में प्रो. बी. एम. पांडेय प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बेरीनाग द्वारा छात्र-छात्राओं ने व्यक्तित्व विकास एवं कैरियर निर्देशन हेतु एक व्याख्यान कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष अंशु द्वारा किया गया। प्रो. बी. एम. पांडेय द्वारा अपने उद्बोधन में सफलता क्या है? सफलता क्यों जरुरी है? और सफलता को कैसे प्राप्त करें? जैसे प्रश्नों पर चर्चा की गई। इसी क्रम में उन्होंने न्यूटन के नियमों द्वारा तार्किक ढंग से सफलता पाने के लिए प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही कठिन लक्ष्य निर्धारित करने और उस पर अडिग रहने का संदेश दिया।
सफलता की परिभाषा देते हुए उन्होंने कहा कि Measurable Progress in Reasonable Time is Called Succes (सही समय पर दिखने वाली अच्छी तरक्की ही सफलता कहलाती है)।
व्याख्यान में स्नातक के विद्यार्थी लक्ष्मी जोशी, गीतांजलि, सुषमा, कुसुम कुराई बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, नेहा सनवाल व सुषमा टम्टा आदि उपस्थित रहे। सभी छात्र-छात्राओं के प्रयासों को सराहा गया।
कार्यक्रम में समिति सदस्य डॉ. अर्चना जोशी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. डी. सी. पांडेय, डॉ. भारती बहुगुणा, डॉक्टर पूजा ध्यानी, डॉक्टर रीमा आर्य, डॉक्टर गौरव जोशी, डॉक्टर बुशरा मतीन, डॉ. भुवन मठपाल, डॉ. सुरेश चंद्र जोशी, डॉ. किरण जोशी सहित समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में खूब बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










