चुनावी रंजिश में रिवाॅल्वर से की फायर, 3 आरोपी हुए गिरफ्तार।

अल्मोड़ा। द्वाराहाट में चुनावी रंजिश में आपराधिक षडयन्त्र रखकर रिवाॅल्वर से फायर कर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपियों को द्वाराहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अपराध पर प्रहार 48 घंटे के भीतर चुनावी रंजिश में फायरिंग की वारदात का खुलासा किया है।

मामला बीते 15 अगस्त को वादी कैलाश भट्ट द्वारा दीपक किरौला, सोनू धमेला, गौरव नेगी व अन्य द्वारा ब्लॉक प्रमुख चुनाव के उपरान्त एक राय होकर आपराधिक षडयन्त्र कर वादी के होटल में आकर वादी को निशाना बनाते हुए उस पर रिवाॅल्वर से गोली चलाकर हत्या का प्रयास करते हुए गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में तहरीर दी गई थी जिस पर थाना द्वाराहाट में एफआईआर न. 19/2025 धारा 109/190/191(3)/351(3)/352/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर संबंधितों को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए थे, जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल व संभावित विभिन्न स्थानों के लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन कर कैमरों में दिखाई दे रहे हमलावरों के बारे में सुरागरसी-पतारसी करते हुए आज शनिवार को सुबह तड़के करबला से 200 मीटर बेस अस्पताल रोड से स्कॉर्पियों UK04V7997 में सवार 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पूछताछ में पता चला कि महेन्द्र सिंह घनेला का चेहरा देखने पर शस्त्र/रिवाॅल्वर से फायर करते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति से मेल खा रहा है। महेन्द्र सिंह घनेला उर्फ सोनू घनेला से घटना में प्रयुक्त शस्त्र/रिवाॅल्वर के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि जब हम वापस हल्द्वानी जा रहे थे तो अचानक भीमताल में ताल के पास पुलिस चैकिंग हो रही थी, पकड़े जाने के भय से मैंने वह रिवाॅल्वर वहीं ताल में फेक दिया था और हम तीनो वापस गाड़ी भगाकर पुलिस से बचने के लिए यहां अल्मोड़ा भाग आए और एकान्त सुनसान जगह पर गाड़ी में ही सो रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों में –
1- राहुल रावत उम्र 23 वर्ष पुत्र अनिल सिंह रावत, निवासी ग्राम फतेहपुर, थाना मुखानी, जिला नैनीताल
2- महेन्द्र सिंह घनेला उर्फ सोनू घनेला उम्र 29 वर्ष, पुत्र बहादूर सिंह घनेला, निवासी ग्राम पिठोली, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल, हाल निवासी विवेक विहार निकट रिलायंश टावर थाना मुखानी, जिला नैनीताल
3- कमल पालीवाल उम्र 23 वर्ष पुत्र इन्दरदेव पालीवाल, निवासी ग्राम पनियाली कटथरिया, थाना मुखानी हल्द्वानी, जिला नैनीताल है। अभियुक्त महेन्द्र के कई आपराधिक मामले पूर्व में पंजीकृत रहे है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!