भारी बारिश का दौर जारी — नदी नाले उफान पर, गधेरा पार करते समय बहा युवक, हुई मौत।
अल्मोड़ा। जिले में लगातार भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। नदी नाले उफान पर है। वहीं आज सोमवार को रानीखेत में कुंजगढ नदी के सहायक तितालीखेत व भैंसकुरी गधेरे ने रौद्र रुप ले लिया, जिस पर यहां विकासखंड ताड़ीखेत के कुड़कोली गाँव निवासी कपिल पंत पुत्र दिनेश चंद्र पंत 35 वर्ष सोमवार की सुबह देवलीखेत गाँव में श्राद्ध करने गया था। वापसी में बिनसर के निकट बहने वाले भैंसकुरी गधेरे को पार करते समय मोटर साइकिल समेत बह गया। उसका शव बरामद कर लिया गया है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल












