सल्ट पुलिस ने 4 लाख रुपए का गांजा किया बरामद।
भिकियासैंण (अल्मोडा़)। बीती सायं सल्ट थाना के मरचूला के पास पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही थी। इसी बीच धूमाकोट वाली रोड से एक मैटैलिक सिल्वर कलर कार आती दिखाई दी, जिसमें बैठा व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर कार को चैक करने पर कार की डिग्गी में नीले आसमानी रंग का प्लास्टिक के कट्टे में रखा 15-985 किग्रा अवैध गांजा कीमत करीब 3,99,625 बरामद किया गया। संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की पहचान पंकज रावत उम्र 32 वर्ष काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर के रुप में की गई है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










