स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पंजीकरण के लिए पुनः खुला समर्थ पोर्टल।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पुनः 19 अगस्त तक खोल दिया गया है।
महाविद्यालय के समर्थ नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार ने प्रवेश लेने वाले छात्रों से तय समय में पंजीकरण कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण हेतु समर्थ पोर्टल 14 अगस्त 2025 से 19 अगस्त 2025 रात्रि 11 बजकर 55 मिनट तक खुला रहेगा।
पंजीकरण के उपरांत छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में प्रवेश संबंधी आवश्यक दस्तावेज दिखाकर प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश प्रदान करने हेतु “रिव्यू एंड प्रोसेस” 25 अगस्त 2025 रात्रि 11 बजकर 55 मिनट तक खुला रहेगा। उन्होने अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने हेतु अपील की है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








