सतीश, दीपक व गीता ने प्रमुख के लिए किया नामांकन।
भिकियासैंण। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ब्लॉक प्रमुख के साथ ही अन्य पदों पर सोमवार को नामांकन हुए। विकासखंड भिकियासैंण में प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
विकासखंड के ब्लॉक सभागार में सहायक निर्वाचन अधिकारी समीर प्रताप सिंह की देखरेख में नामांकन कार्य शुरु हुआ। आज यहां प्रमुख पद के लिए गीता देवी, दीपक करगेती व सतीश नैनवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

वहीं ज्येष्ठ प्रमुख के लिए दिगंबर सिंह, जगत सिंह व उप प्रमुख के लिए किरन व पूजा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इधर स्याल्दे में प्रमुख पद हेतु 2 नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिसमें भूपाल सिंह व मथुरा दत्त ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

वहीं सल्ट में प्रमुख पद हेतु केवल एक ही नामांकन पत्र कंचन रावत के नाम से दाखिल हुआ, जिससे कंचन रावत निर्विरोध मानी गई। इससे समर्थकों में काफी खुशी का माहौल दिखा और उन्हें शुभकामनाएं दी गई।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल












