अल्मोड़ा के कोसी नदी में बहे व्यक्ति की तलाश जारी।
अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा के सोमेश्वर तहसील अंतर्गत कोसी नदी में बहे एक व्यक्ति गुरुवार को दूसरे दिन भी नहीं मिल सका, जबकि पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम नदी में सर्च अभियान चलाए हुए हैं।
मालूम हों, कि बीते बुधवार दोपहर सोमेश्वर तहसील अंतर्गत सकार गाँव निवासी 62 वर्षीय महिपाल सिंह पुत्र भोपाल सिंह कोसी नदी में डूबकर बह गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया। मगर दूसरे दिन भी शाम तक वह नहीं मिल सका। अभी भी सर्च अभियान जारी है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






















